Aaya hai nya sal-आया है नया साल

आया है नया साल। खुशियां लाया अपार। सपने होंगे साकार। ईश्वर का रहेगा उपकार। दिल में नहीं रहेगी मलाल। मिलेगा सबको प्यार। संस्कृति का होगा प्रचार। हर तरफ होगा सदाचार। अपराध पर होगा कानून का प्रहार। मिट जायेगा अत्याचार। निवेश को बढ़ावा देगी सरकार। कोई ना रहेगा अब बेरोजगार। आशा की लौ से दूर होगा अंधकार। सुशोभित होंगे आशान्वित विचार। आओ करे मिल जुल कर नव वर्ष का सत्कार। - नरेन्द्र सिंह राठौड़