Maharana Pratap ke hain hum pujari! महाराणा प्रताप के हैं हम पुजारी

महाराणा प्रताप के हैं हम पुजारी कहती हैं दुनियां जिन्हे हिन्दुस्तानी चेतक का देख तीव्र वेग अकबर के हाथी ने दिए घुटने टेक चेतक पर सवार होकर निकले महापुरुष महान अकबर की सेना का तोड़ डाला सर्वस्व गुमान दिया चेतक ने अपना बलिदान गाथा गा रहा है जिसकी सारा हिन्दुस्तान लिखना नया इतिहास था महाराणा को सकुशल पहुंचाना था हल्दी घाटी है महान जिसकी मिट्टी का इजरायल करता है मान होकर प्रेरित बना रहा है जिहादियों का कब्रिस्तान जब जब डाली दुश्मनों ने हिंदुस्तान पर नजर बूरी तब तब गज़वा ए हिंद के हिमातियों को घुटने टेकने की रही मजबूरी महाराणा प्रताप के हैं हम पुजारी कहती हैं दुनियां जिन्हें हिन्दुस्तानी। मौलिक रचयिता :– नरेन्द्र सिंह राठौड़