Posts

Showing posts with the label Pukar pukar main thak chuki It's narendra rathore

Pukar pukar main thak chuki -पुकार पुकार मैं थक चुकी क्यों ना आए सैंया

Image
पुकार पुकार मैं थक चुकी क्यों ना आए सैंया बिताए ना बीते ये जालिम रतिया  करवटें बदलती रहती हूं मुख में दबाए अंगुलिया याद में तेरी बेसुध देख चिढ़ाती है सखियां पुकार पुकार मैं थक चुकी क्यों ना आए सैंया बिताए ना बीते ये जालिम रतिया दर्पण देख जब लगाती हूं बिंदिया तो याद आते हो तुम सैंया देख देख मेरे दिल की तड़पन रोती है मैया पुकार पुकार मैं थक चुकी क्यों ना आए सैंया बिताए ना बीते ये जालिम रतिया छुती हूं जब कान में झूमर हाथ में कंगना  भूल गई हूं कैसे पायल बजती है सजना पुकार पुकार मैं थक चुकी क्यों ना आए सैंया बिताए ना बीते ये जालिम रतिया  -  नरेन्द्र सिंह राठौड़