Pyar hai mera humsafar-प्यार है मेरा हमसफ़र - Defination of love

प्यार नहीं है आकर्षण है ये पूर्ण समर्पण करता है जो प्यार मन में नहीं रखता भार। प्यार में रहता है जो सदा जगा वहां नहीं होता बीच में पंगा होती नहीं कभी तंगी विश्वास में बंधे होते है संगी। प्यार नहीं है कोई खेल है ये सात वचनों का मैल जो इनको निभाने में नहीं करता देर रब करता है उन पर मैर। प्यार में होती है कभी तू तू मैं मैं हो जाती है उनकी समस्या शीघ्र हल जो चाय की चुस्की पर करते है एक दूसरे के संग गल। प्यार आस्था है प्यार है पूजा इस से बड़ा कोई रहनुमा नहीं दूजा जो ना रखे प्यार में भरम उनके दरमिया माहौल रहता नरम। - नरेन्द्र सिंह राठौड़