Posts

Showing posts with the label Ghar-घर - home It's narendra rathore

Ghar-घर - home

Image
घर है एक बसेरा  जहां सुकून डालता है डेरा    हिल मिल कर रहते है सब हर ले जो मन की पीड़ा  दस्तक देता है रोज  आशान्वित सवेरा  मुस्कान देता है हर चहेरा गूंजती है जब बच्चों की किलकारी घर का कोना लगता है प्यारा प्यारा ले के गोद में  नन्हो को  बन जाता है हरेक मतवाला आते है उत्सव और त्यौहार खुशियों की  होती है बौछार बनते है मीठे मीठे पकवान मिठास डालती है जुबां पे डेरा सारे जहां में घूम के मीटे जहां थकान स्वागत को रहे जो सदा खड़ा वो है बस घर मेरा।       - नरेन्द्र सिंह राठौड़