Shri Ram Mantra श्री राम मंत्र

जित हिये सर्वदा बसेही मोहिनी मूरत सांवली सूरत राम लला। तित हिये ते दूर रहि सबहुं बला ।। मौलिक रचयिता:– नरेन्द्र सिंह राठौड़ (भारत)
" ए जिंदगी तू ही बता तू क्या है? जिंदगी ने कहकशा लगाकर कहा , " मैं :– पेट की भूख , मुंह का पानी, खून की रवानी, श्वांसो की डोर , जज़्बातों का छोर और कुछ नहीं ।" मौलिक रचयिता:–नरेन्द्र सिंह राठौड़ (भारत )