Posts

Showing posts with the label Jivan me bhara hai har rang It's narendra rathore

Jivan me bhara hai har rang-जीवन में भरा है हर रंग-The colour of life

Image
जीवन में भरा है हर रंग बसी है उसमे उमंग बेताब है हर कोई खेलने को होली इक दूजे के संग।  आओ मिटा दें दूरियां दिलों की झूमे खुशी में इतना बजा कर चंग और मृदंग लगा कर गालों पे गुलाल मिटा दे जो मन की मलाल कर दे जो एक सबको आए जब होली का त्यौहार। होली में लगते है रंग हजार दूर हो जाए अंधकार करें जो चहुं दिशाओं में प्रकाश का प्रसार। होली में नहीं होगा भंग लगाएंगे जब प्राकृतिक रंग आयेगा हर कोई करीब भीगने को तुम्हारे संग। डोल रहा हर्षित तन और मन बन रहे मीठे मीठे व्यंजन खेल रहे बच्चे ले के रंगभरी गन लगी जब उनको होली खेलने की लगन। है ये होली का त्यौहार करता है जो खुशियों की बौछार बन गया स्वर्ग सारा जहां बढ़ा जब हर कहीं भाईचारा बस भाईचारा।  - नरेन्द्र सिंह राठौड़