Posts

Showing posts with the label Teri jheel si aankhon me It's narendra rathore

Teri jheel si aankhon me -तेरी झील सी आंखों में

Image
तेरी झील सी आंखों में तैरने चले जाऊं मैं   पलकें बंद कर लो तुम तो तैरकर बाहर निकल ना पाऊं मैं तेरी आंखों में बसी है जो गमों की तस्वीरें रुकना जरा उन्हें मैं  अपनी पलकों  से उठा उठा कर किनारे लगा दूं मैं तेरी झील सी आंखों में तैरने चले जाऊं मैं पलकें बंद कर लो तुम तो तैरकर बाहर निकल ना पाऊं मैं तेरी आंखो में है जो बचपन की यादें  रुकना जरा अपनी पलकों से अनमोल हीरों की तरह सजा  दूं मैं तेरी झील सी आंखों में तैरने चले जाऊं मैं पलकें बंद कर लो तुम तो तैरकर बाहर निकल ना पाऊं मैं। तेरी आंखों की गहराई में  मुझे खजाना नजर आया रुकना जरा तेरी मेरी  हसीन यादों की इबारत देखी उसे सजा दूं मैं तेरी झील सी आंखों में तैरने चले जाऊं मैं पलकें बंद कर लो तुम तो तैरकर बाहर निकल ना पाऊं मैं तेरी हसीन आंखों की तलहटी में  रब नज़र आया मुझे रुकना जरा कह देने दे रब से  तूझे अगर दिया  आंसू पूजा ना करूंगा मैं तेरी झील सी आंखों में तैरने चले जाऊं मैं पलकें बंद कर लो तुम तो तैरकर बाहर निकल ना पाऊं मैं । -नरेन्द्र सिंह राठौ...