Posts

Showing posts with the label Aansuon ko bahne do! It's narendra rathore

Aansuon ko bahne do! आंसुओं को बहने दो ! let the tears flow !

Image
आंसुओं को बहने दो  उसको गड्ढा नहीं दरिया बनने दो  जो मन में तूफान है उसे  गुजरने दो  वक़्त को करवट लेने दो  उत्कंठा  को उजागर होने दो  प्यासे को पानी तक जाने दो  मन को बाज की तरह परवाज  भरने दो  वक़्त के साथ खुद को ढलने दो  बच्चे को पांव पे खड़ा होने दो  दरिया को सागर तक जाने दो  घाव पर मरहम लगाने दो  वक़्त  के साथ  खुद को जीतने दो  कामयाबी को कस कर पकड़ने दो  सागर से बादल को उड़ान भरने दो  खुद को दवा बन जाने दो  वक़्त को मीत बन जाने दो  :- नरेन्द्र सिंह राठौड़