Posts

Showing posts with the label Jawan jawan hai vatan ka rakhwala It's narendra rathore

Jawan jawan hai vatan ka rakhwala -जवां जवां है वतन का रखवाला

Image
जवां जवां है वतन का रखवाला  जिसने डाला हाथ ख़िलाफ़ इंसानियत के उसे दरकिनार कर डाला। पूर्व हो या पश्चिम उत्तर हो या दक्षिण  आखरी सांस तक हिफाज़त में रखते है समर्पण जवां जवां है वतन का रखवाला जिसने डाला हाथ ख़िलाफ़ इंसानियत के उसे दरकिनार कर डाला। हौसले की उड़ान रुक ना पाएं जब तक दुश्मन ढेर ना हो जाएं जवां जवां है वतन का रखवाला जिसने डाला हाथ ख़िलाफ़ इंसानियत के उसे दरकिनार कर डाला। जो धमकी देता है हिंदुस्तान को एटम से कर देगा बर्बाद वो याद कर ले अपनी बीती हारों को अबकी बार नहीं रहेगी सिर उठाने की औकात फिर कहता हूं जवां जवां है वतन का रखवाला जिसने डाला हाथ ख़िलाफ़ इंसानियत के उसे दरकिनार कर डाला। -  नरेन्द्र सिंह राठौड़