Sanwariya se kar le tu het सांवरिया से कर ले तू हेत Love to lord Krishna

सांवरिया से कर ले तू हेत उपजाऊ हो जाएगा तेरे मन का खेत जिसमे से पैदा होगे संतोष के फल तेरी भव बाधा जाएगी टल। कोई नहीं करेगा जब एक दूजे के संग खल प्रेम की बांसुरी तले नाचेगा तब हर नारी हर नर उत्सव से प्रफुल्लित होगा जब हर किसी का मन मन करेगा तब आशान्वित विचरण। चहुं दिशाओं में पुष्प वृष्टि करेगा जब नील गगन इंसानियत का पैगाम देगा तब मेरा वतन तेरा वतन। रौद्र दीवारें तोड़कर एक दिन होंगे एक मैं एक तुम एक दूजे की सलामती हेतु खुलेंगे मेरे लभ तेरे लभ करेगा हर दुआ कबूल मेरा रब तेरा रब।। :– नरेन्द्र सिंह राठौड़