Dard ko mahsus kare wo insan kahan se laun -दर्द को महसूस करे वो इंसा कहां से लाऊं

दर्द को महसूस करे वो इंसा कहां से लाऊं वो इंसा कहां से लाऊं। तनहाई को दूर कर दे वो साज कहां से लाऊं वो साज कहां से लाऊं आंसू पोंछ सके वो सखा कहां से लाऊं वो सखा कहां से लाऊं प्यासी धरती की प्यास मिटाएं वो बादल कहां से लाऊं वो बादल कहां से लाऊं सिर को आराम दे वो तकिया कहां से लाऊं वो तकिया कहां से लाऊं द्रोपदी की लाज बचाने वाला वो भगवान कहां से लाऊं वो भगवान कहां से लाऊं दर्द को महसूस करे वो इंसा कहां से लाऊं वो इंसा कहां से लाऊं। - नरेन्द्र सिंह राठौड़