Pyar karte hai sanam tum se itna-प्यार करते है सनम तुमसे इतना

प्यार करते है सनम तुमसे इतना चांद से चकोर करे जितना। देखता हूं जब आइना तेरे सिवा कुछ नज़र आए ना। उठते बैठते खाते पीते तू ही तू नजर आए हलक में कुछ उतर ना पाएं। मैं बंदा था सीधा सादा तेरे प्यार में हो गया आधा। मेरे डैड करते है मुझ पे हाका कहते है छौरे पे प्यार ने मार लिया डाका आ के सनम ! घर संभाल मेरा नहीं तो हरिद्वार में लगा लूंगा डेरा। प्यार करते है सनम तुमसे इतना चांद से चकोर करे जितना। कभी खुशी कभी गम एक दूजे का साथ निभाएंगे हम। इंतजार में तेरा सनम आकर हर ले सारे मेरे तम। - नरेन्द्र सिंह राठौड़