Sheesh! शीश

मैं सबला जिसके पिता हाड़ा उनका मान कम न होने देगी ये क्षत्राणी बाला आज भेजूंगी राव चूड़ा को भवानी का तेज देख कर कर देंगे मुगलों को निस्तेज । आज मांगे है चूड़ा सेनानी सिर काट दे दियो क्षत्राणी देखेंगे जब अमर सेनानी भरतार टूट पड़ेंगे मुगलों का करने संहार । देख अमर सेनानी राव चूड़ा ने भरी हुंकार दुश्मन को दिया फाड़ हुई शिकस्त मेवाड़ के हाथों मुगलों की, बार बार हर बार । औरंगजेब गया हरम में रोने लगा मुंह फाड़ – फाड़ बेगमों ने पूछा," क्या हुआ हुजूर ए आला !" बोला औरंगजेब , "मेवाड़ का हर सुरमा है मतवाला उन्होंने मुगलिया सेना को चीर डाला जब तक रहेगा मेवाड़ गूंजती रहेगी हिंदुआ सूरज की आन बान और शान। :– नरेन्द्र सिंह राठौड़ (भारत)