Posts

Showing posts from April, 2024

Mauj - मौज

Image
मैं मौज का मजा दिन रात लेता हूं जिंदगी को बनाकर बिछौना मौत को चादर बनाकर स्वप्न सुंदर देखता हूं मौत के साथ खो –खो            और जिंदगी के साथ कबड्डी रोज खेलता हूं  जो डालेगी गले में हार मेरे उसके संग दौड़कर जाऊंगा सौगंध मैं खाता हूं वचन के खातिर जीता हूं  और मरता हूं शाश्वत  क्रीड़ा के संग उल्लास का उत्सव मनाता हूँ।   :– नरेन्द्र सिंह राठौड़