Jaan se pyari jaan hamari hai–जान से प्यारी जान हमारी है

जान से प्यारी जान हमारी है

देख देख के जिनको दिल की बगियां में

उड़ जाती तितलियां सारी हैं 

इश्क में हमने बाजी मारी है

जान से प्यारी जान हमारी है 


ठुमक ठुमक के चलती है

कायनात हिल जाती है

देख देख के जिनको

स्वर्ग की अप्सराएं इठलाती हैं 

जान से प्यारी जान हमारी है 


इश्क में डूबकर अश्क गिराती है

दिल के बीच में दरिया बहाती है

आ आ कर अप्सराएं श्रृंगार कराती है

स्वर्ग से ला ला कर उबटन लगाती है

जान से प्यारी जान हमारी है 


जान को लेने जा रही बारात हमारी है

बैंड बाजे के आगे नाच रही दुनियां सारी है

लाल रंग के लहंगे में लग रही प्रियतमा प्यारी है

हाथों में रची महंदी बड़ी न्यारी है

जान से प्यारी जान हमारी है


जान से प्यारी जान हमारी है 

देख देख के जिनको दिल की बगियां में

उड़ जाती तितलियां सारी हैं

जान से प्यारी जान हमारी है 

हाँ जान हमारी है।


:– नरेन्द्र सिंह राठौड़ 

Comments

Popular posts from this blog

Mauj - मौज

Mera Ghar Hai Sara Jahan मेरा घर है सारा जहां