Aansuon ko bahne do! आंसुओं को बहने दो ! let the tears flow !

आंसुओं को बहने दो 

उसको गड्ढा नहीं दरिया बनने दो 

जो मन में तूफान है उसे  गुजरने दो 

वक़्त को करवट लेने दो 


उत्कंठा  को उजागर होने दो 

प्यासे को पानी तक जाने दो 

मन को बाज की तरह परवाज  भरने दो 

वक़्त के साथ खुद को ढलने दो 


बच्चे को पांव पे खड़ा होने दो 

दरिया को सागर तक जाने दो 

घाव पर मरहम लगाने दो 

वक़्त  के साथ  खुद को जीतने दो 


कामयाबी को कस कर पकड़ने दो 

सागर से बादल को उड़ान भरने दो 

खुद को दवा बन जाने दो 

वक़्त को मीत बन जाने दो 


:- नरेन्द्र सिंह राठौड़ 


Comments

Popular posts from this blog

Mauj - मौज

Jaan se pyari jaan hamari hai–जान से प्यारी जान हमारी है

Mera Ghar Hai Sara Jahan मेरा घर है सारा जहां