Jawan jawan hai vatan ka rakhwala -जवां जवां है वतन का रखवाला

जवां जवां है वतन का रखवाला 
जिसने डाला हाथ ख़िलाफ़ इंसानियत के
उसे दरकिनार कर डाला।

पूर्व हो या पश्चिम उत्तर हो या दक्षिण 
आखरी सांस तक हिफाज़त में रखते है समर्पण
जवां जवां है वतन का रखवाला
जिसने डाला हाथ ख़िलाफ़ इंसानियत के
उसे दरकिनार कर डाला।

हौसले की उड़ान रुक ना पाएं
जब तक दुश्मन ढेर ना हो जाएं
जवां जवां है वतन का रखवाला
जिसने डाला हाथ ख़िलाफ़ इंसानियत के
उसे दरकिनार कर डाला।

जो धमकी देता है हिंदुस्तान को एटम से कर देगा बर्बाद
वो याद कर ले अपनी बीती हारों को
अबकी बार नहीं रहेगी सिर उठाने की औकात

फिर कहता हूं
जवां जवां है वतन का रखवाला
जिसने डाला हाथ ख़िलाफ़ इंसानियत के
उसे दरकिनार कर डाला।

-  नरेन्द्र सिंह राठौड़ 

Comments

Popular posts from this blog

Mauj - मौज

Jaan se pyari jaan hamari hai–जान से प्यारी जान हमारी है

Gam ke badal chhant janyenge -गम के बादल छंट जाएंगे