mata- pita kya hai /माता - पिता क्या है ?

माता - पिता क्या है? 
ईश्वर का वरदान
नि:स्वार्थ आंचल 
धर्म ,कर्म और मर्म की
हिफाज़त के लिए उठी पुकार 
दर्द को भगा दे वो पुचकार

हृदय से लगाने वाले प्रफुल्लित पुष्प
जीना सिखा दे वो गुरु 
अपरिमित प्यार का सागर

जिनकी दुआओं से हुआ तू बड़ा
खाली कर दिया जिन्होंने 
तेरा भविष्य 
बनाने में 
अपनी पसीने की
कमाई का घड़ा

करना मत उनसे कभी झगड़ा
कभी अंगुली थामे बने थे 
तेरे क़दमों को आगे बढ़ाने का सहारा

जब हो जाए वो बूढ़े 
दिखने लगे उनके हाथ पैर कांपे
तुझे आगे आना होगा 
हर जीवन की डगर पर उनका हाथ थामे

माता-पिता क्या है?
एक पालन  हार
जिन्होंने लूटा दिया तुम पे अपना सारा संसार
अब तू कुछ कर दे 
उनके लिए तो नहीं होगा उपकार
होगा तो केवल तेरा उनके प्रति सत्कार।

- नरेन्द्र सिंह राठौड़ 

Comments

Popular posts from this blog

Mauj - मौज

Jaan se pyari jaan hamari hai–जान से प्यारी जान हमारी है

Mera Ghar Hai Sara Jahan मेरा घर है सारा जहां