Wo bharat desh hai mera-वो भारत देश है मेरा - My great India
वो भारत देश है मेरा
जो रखे कदम इस धरा
कभी महसूस ना करे अकेला
रहता है द्वार जिसका
अतिथि के स्वागत को सदा खुला
नज़र आता है सदा जहां
आत्मा में परमात्मा
जो रखे कदम इस धरा
कभी महसूस ना करे अकेला
रहता है द्वार जिसका
अतिथि के स्वागत को सदा खुला
नज़र आता है सदा जहां
आत्मा में परमात्मा
वो भारत देश है मेरा।
मिटा दे दूरियों को
बाहें पसारा
दे जो पैगाम इंसानियत का
रहता है सदा उसके साथ खड़ा
वो भारत देश है मेरा।
मिटाने आतंकवाद को
बजाए जो बिगुल तगड़ा
ताकि ना रहे
इंसान का इन्सान के साथ झगड़ा
सलामत रहे भाईचारा
पैग़ाम है हमारा
वो भारत देश है मेरा।
जो करता नहीं
कभी प्यार के पैगाम से किनारा
पंछी आ के साइबेरिया से
डाले जहां अपना डेरा
वो भारत देश है मेरा।
- नरेन्द्र सिंह राठौड़
मिटा दे दूरियों को
बाहें पसारा
दे जो पैगाम इंसानियत का
रहता है सदा उसके साथ खड़ा
वो भारत देश है मेरा।
मिटाने आतंकवाद को
बजाए जो बिगुल तगड़ा
ताकि ना रहे
इंसान का इन्सान के साथ झगड़ा
सलामत रहे भाईचारा
पैग़ाम है हमारा
वो भारत देश है मेरा।
जो करता नहीं
कभी प्यार के पैगाम से किनारा
पंछी आ के साइबेरिया से
डाले जहां अपना डेरा
वो भारत देश है मेरा।
- नरेन्द्र सिंह राठौड़
Comments