Posts

Showing posts from December, 2021

Baharon fool barsao बहारों फूल बरसाओ

Image
बहारों फूल बरसाओ सजनी को साजन लेने चला  नाच  नाच बाराती बनाएंगे शमा को मतवाला भर के काजल भाभी  देवर की आंखो मे  देवरानी संग रिश्ता जोड़ेगी बड़ा प्यारा । बहारों फूल बरसाओ सजनी को साजन लेने चला  नाच  नाच बाराती बनाएंगे शमा को मतवाला लेने को आशीष  दुल्हा  रब की दर चला टेक टेक शीश पाने आशीर्वाद खरा खरा। बहारों फूल बरसाओ सजनी को साजन लेने चला  नाच  नाच बाराती बनाएंगे शमा को मतवाला  पहुंचा है  साजन सजनी की दहलीज पर  हुआ है आगमन  तलवार से तोरण को छूकर। बहारों फूल बरसाओ सजनी को साजन लेने चला  नाच  नाच बाराती बनाएंगे शमा को मतवाला  दिया पिता ने  बिटिया  रानी का हाथ वर के साथ  लिए है  सात फेरे  कर गठबंधन जोडी बनी  जैसे हो सीता राम। बहारों फूल बरसाओ  सजनी को साजन लेने चला  नाच  नाच बाराती बनाएंगे शमा को मतवाला उलझा कर दूल्हे को चुराए जूते सालियों ने  होगी विदा डोली मांग होगी पूरी तो तालियों में। बहारों फूल बरसाओ सजनी को साजन लेने चला  नाच  नाच बाराती बनाए...

Sirf tum सिर्फ़ तुम

Image
दिलबर मेरे ! नजर हटती नहीं दुनियां अखरती नहीं जब तक सामने खड़े हो , सिर्फ तुम दिलबर मेरे ! नजर हटती नहीं दुनियां अखरती नहीं जब तक सामने खड़े हो , सिर्फ तुम। भुलाएं भूलूं ना तेरे संग बिताएं हसीन पल बसा के रखा है जिसमे मेरा तेरा कल आज और कल बजती रहती है स्वप्नों में तेरे पायल की छन छन लगता नहीं तेरे बिना इक पल मेरा मन दिलबर मेरे ! नजर हटती नहीं दुनियां अखरती नहीं जब तक सामने खड़े हो , सिर्फ तुम। फेंकता नही सच कहता हूं हां मैं हूं तेरा चकोर समझ कर तुझे स्वाति नक्षत्र की बूंद करने मिलन देखूं तेरी ओर दिलबर मेरे ! नजर हटती नहीं दुनियां अखरती नहीं जब तक सामने खड़े हो , सिर्फ तुम। तू है  वफा की मूरत जिसके सामने फीकी है अप्सरा की सूरत केवल तुझे दिल में बसा रखा बना कर हीर बन के रांझा  दिलबर मेरे ! नजर हटती नहीं दुनियां अखरती नहीं जब तक सामने खड़े हो , सिर्फ तुम। रब से कर हूं मैं फरियाद दुनियां होगी अपनी भी फिर आबाद कोरोना खाएगा इस बार तेरे मेरे साहस से मात बढ़ना होगा आगे की ओर साथ साथ दिलबर मेरे ! नजर हटती नहीं दुनियां अखरती नहीं जब तक सामने खड़े हो , सिर्फ तुम। दिलबर मेरे ! नजर हटती नह...