Baharon fool barsao बहारों फूल बरसाओ
बहारों फूल बरसाओ
सजनी को साजन लेने चला
नाच नाच बाराती बनाएंगे शमा को मतवाला
भर के काजल भाभी देवर की आंखो मे
देवरानी संग रिश्ता जोड़ेगी बड़ा प्यारा ।
बहारों फूल बरसाओ
सजनी को साजन लेने चला
नाच नाच बाराती बनाएंगे शमा को मतवाला
लेने को आशीष दुल्हा रब की दर चला
टेक टेक शीश पाने आशीर्वाद खरा खरा।
बहारों फूल बरसाओ
सजनी को साजन लेने चला
नाच नाच बाराती बनाएंगे शमा को मतवाला
पहुंचा है साजन सजनी की दहलीज पर
हुआ है आगमन तलवार से तोरण को छूकर।
बहारों फूल बरसाओ
सजनी को साजन लेने चला
नाच नाच बाराती बनाएंगे शमा को मतवाला
दिया पिता ने बिटिया रानी का हाथ वर के साथ
लिए है सात फेरे कर गठबंधन जोडी बनी जैसे हो सीता राम।
बहारों फूल बरसाओ
सजनी को साजन लेने चला
नाच नाच बाराती बनाएंगे शमा को मतवाला
उलझा कर दूल्हे को चुराए जूते सालियों ने
होगी विदा डोली मांग होगी पूरी तो तालियों में।
बहारों फूल बरसाओ
सजनी को साजन लेने चला
नाच नाच बाराती बनाएंगे शमा को मतवाला
हुई विदा बिटिया रानी बडा किया सालों में
बाबुल की आंखो से छलक पड़े आंसू सिसकियों में।
बहारों फूल बरसाओ
सजनी को साजन लेने चला
नाच नाच बाराती बनाएंगे शमा को मतवाला
पहुंचा साजन सजनी को लेके अपने घर
उतारी मंगल आरती लक्ष्मी का प्रवेश शुभ क्षण।
बहारों फूल बरसाओ
सजनी को साजन लेने चला
नाच नाच बाराती बनाएंगे शमा को मतवाला
बना साजन सजनी का रखवाला
पहनाई एक दूजे को आशीर्वाद समारोह में गुलाब की माला ।
बहारों फूल बरसाओ
सजनी को साजन लेने चला
नाच नाच बाराती बनाएंगे शमा को मतवाला
डी जे पे बजने लगा गाने पे गाना
रिश्तों में हो मिठास मारे ना कोई ताना
बहारों फूल बरसाओ।
मौलिक रचयिता :– नरेन्द्र सिंह राठौड़
Comments