Ban ja pyare tu Prabhu Ram ka banda– बन जा प्यारे तू प्रभु राम का बंदा

बन जा प्यारे तू प्रभु राम का बंदा

है नहीं वो तुम से जुदा 

होती है जब तेरे दिल में करूणा

कहते है मैं हूं ना।


जब करता है तू अपना आंकलन कम

आत्मा में बसे राम महसूस करते है गम

मच रही है जहां में हथियारों की होड़

जो तैयार है ख़त्म करने सृष्टि को राम से मुंह मरोड़


बन जा प्यारे तू प्रभु राम का बंदा

है नहीं वो तुम से जुदा

होती है जब तेरे दिल में करूणा

कहते हैं मैं हूं ना।


गूजते है जब  मन मंदिर में राम मंत्र

आत्मा में बैठे राम का प्रफुल्लित हो उठता है तन मन

कर उनका सवेरे सवेरे भजन 

मिट जाएंगे तेरे सारे व्यसन 


बन जा प्यारे तू प्रभु राम का बंदा

है नहीं वो तुम से जुदा

होती है जब तेरे दिल में करूणा

कहते है मैं हूं ना। 


 :- नरेन्द्र सिंह राठौड़ (भारत)















Comments

Popular posts from this blog

Mauj - मौज

Jaan se pyari jaan hamari hai–जान से प्यारी जान हमारी है

Mera Ghar Hai Sara Jahan मेरा घर है सारा जहां