Bharat tujhe jagna hoga-भारत तुझे जगना होगा

भारत तुझे जगना होगा 
लिए तिरंगा हाथ
अमन को लगाए आग 
उनसे बचना होगा
भारत तुझे जगना होगा।

जो तिरंगे को लिए हाथ
भारत का बढ़ाए सम्मान
उनके साथ जाना होगा
भारत तुझे जगना होगा।

जो पैदा करे दरार
भरम का करके प्रहार
उन्हें जवाब  देने
तुझे आगे आना होगा
भारत तुझे जगना होगा।

जो उत्पीड़ित को
गले लगाने से करे इन्कार
उन्हें लगाने फटकार
तुझे आगे बढ़ना होगा
भारत तुझे जगना होगा ।

- नरेन्द्र सिंह राठौड़ 

Comments

Popular posts from this blog

Mauj - मौज

Jaan se pyari jaan hamari hai–जान से प्यारी जान हमारी है

Gam ke badal chhant janyenge -गम के बादल छंट जाएंगे