Bachpan ka pyar - बचपन का प्यार - Great love of childhood

बचपन का प्यार  
मां के आंचल में छुपकर   
पिताजी की डांट से बचना
सर्द रातों में अलाव में अंगुलियों को  तपाना 
सिगड़ी के अंगारों पे मां के हाथ के सीके हुए 
भुट्टे को फूंक मार मार कर खाना
गांव के गलियारों में मिट्टी की ढेरियों
में चिर्मियों को ढूंढना
हवा के झोंको संग दौड़ दौड़ कर चकरी उड़ाना
बारिश के मौसम में भीगना
नम मिट्टी में पैर डाल कर घर बनाना
कैर के फूलों को हाथ में लेकर मधुर रस चूसना
पिताजी की अंगुली थामे मेले में जाना
जाकर गरम गरम जलेबियां खाना
पंछियों को दाना  डालना
मेहमानों संग गुफ्तगू करना
अभी याद है।

:- नरेन्द्र सिंह राठौड़

Comments

Popular posts from this blog

Mauj - मौज

Jaan se pyari jaan hamari hai–जान से प्यारी जान हमारी है

Gam ke badal chhant janyenge -गम के बादल छंट जाएंगे